सुपौल–जलनिकासी नहीं होने से नाराज बाजार वासी-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आज़ाद

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 114


–छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में जलजमाव के विरोध में स्थानीय दुकानदार ने सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया , लोगों का आरोप था की एक कम्पनी द्वारा कराएं गये आधे अधूरे नाला निर्माण कार्य के कारण बाजार से पानी का समुचित निकासी नहीं हो रहा है जिससे बाजार में जलजमाव हो रही है इसी बात को लेकर मुख्य सड़क एसएच 91को घंटो जाम कर आक्रोश का इजहार किया आक्रोशित लोंगो क़ा कहना था कि गैमन इंडिया कम्पनी ने बाजार में सड़क किनारे आधे अधूरे तरीके से नाला निर्माण किया, जिसमे नाला के पानी क़ी निकासी कही नही क़ी गई है , जिससे हल्की बारिश में भी सड़कों क़ा पानी नाले में भरकर सड़कों पर फैल जाता, कुछ लोंगो ने बताया कि पानी सड़क किनारे दुकान सहित लोंगो के घर में जां रहा है , जिससे काफी बदबू आती है।हालाकि जाम क़ी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राघव शरण ने जब जाम हटाने क़ी पहल क़ी तो लोग आक्रोशित होकर इसके निदान क़ी मांग के लिये प्रशासन को बुलाने क़ी मांग क़ी , जिसके बाद जाम स्थल पर पहुंचे सीओ सुमित सिंह ने स्थानीय दुकानदार सहित लोंगो बैठकर निदान करने क़ी पहल क़ी तो व्यवसाई संघ के अध्यक्ष केशव कुमार, फेकनारायण मंडल , गौरी भगत , रवि साह सहित अन्य लोंगो ने प्रशासन से जलजमाव क़ी समस्या को देखते हुये दुर्गा पूजा से पहले पहल करने की बात कही
साथ ही कहा कि समस्या के निदान नही होने पर प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जाऐगा .

Share This Article
Leave a Comment