–सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे गुणात्मक सुधार के लिए तमाम तरह की कोशिश की जा रही है पर जमीनी सच्चाई ये है की जिले के कई विद्यालय आज भी बदहाली के दौर से गुजर रहे है , सदर थाना क्षेत्र मे उपस्थित नव सृजित विद्यालय कैम्प टोला वार्ड न 9 की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है लोगों का कहना है की पहले से ही विद्यालय भवन के बिना अधूरा है ऊपर से जो शिक्षक विद्यालय मे पदस्थापित है उनके मनमर्जी से ये विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं , विद्यालय मे शिक्षा विभाग के सारे दावे फेल है ना तो शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आते हैं और ना ही पठन पाठन ठीक ढंग से हो रहा है , एमडीएम के नाम पर महज खाना पूर्ति होती है लोगों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी से भी की है , मौके पर मौजूद हेडमास्टर मो आजम से जब इस बाबत पूछा गया तो वो कुछ भी बोलने से बचते रहें .
वहीं डिपिओ शिक्षा विभाग ने मामले मे संज्ञान लेते हुए जांच कर कर्रवाई की बात कही है अब देखना होगा की विद्यालय मे कब तक स्थिति सुधर पाती है .
सुपौल-जिले के कई स्कूल बदहाल हालत में-आंचलिक ख़बरें-आशु राजा

Leave a Comment Leave a Comment