सुपौल के सिंघेश्वर रोड चौधरी कंपलेक्स वार्ड नंबर 27 में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जो दिनांक 19 नवंबर 2019 से 25 नवंबर 2019 तक दोपहर के 2:00 बजे से संध्या के 6:00 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा वहीं कथा के आयोजन कमेटी के सदस्य उमेश चौधरी ने बताया कि मथुरा के मशहूर कथा वाचिका देवी मुरलीका गौड़ के द्वारा किया जाएगा वही कथा से सुपौल पूरा भक्ति मेंं डूबा रहेगा ॥ वहीं का कथा वाचिका में उपस्थित भक्तजनों जनार्दन चौधरी ,दिलीप कुमार जयसवाल, शिव शंकर चौधरी , महेश कुमार और काफी अधिक संख्या में भक्तजन उपस्थित थे॥