त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकासी कर घर जा रहे एक वृद्ध से दो अज्ञात बदमाशों ने दो लाख छ हजार की छिनतई कर ली.पीड़ित थाना क्षेत्र के बेलापट्टी गांव निवासी शंकर झा ने कहा कि वे बैंक ऑफ इंडिया से रुपये की निकासी कर लौट रहे थे.जब वे राजकिशोर बस स्टेण्ड पहुंचे तो नीले रंग के कमीज पहने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से पैसा की थैली लेकर रफूचक्कर हो गए.लेकिन बस स्टैंड परिसर में उपस्थित लोगों के द्वारा कोई सहयोग नही किया गया.पीड़ित ने इसकी शिकायत त्रिवेणीगंज थाना से की जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सुपौल-वृद्ध से दो लाख छ हजार की छिनतई-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम केसाथ नजीब
