रमेश कुमार पाण्डे
जिला जबलपुर – सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति को अब सिहोरा की ग्यारह ग्राम पंचायतों का भी साथ मिल गया है।अपने धरना प्रदर्शन के 73 वें रविवार समिति ने सिहोरा की ग्राम पंचायतों से समर्थन का आह्वान करते हुए एक बैठक बुलाई थी जिसमें इन ग्यारह ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पहुँच अपना लिखित समर्थन दिया।वही आगामी 4 मार्च को रीवा के मऊगंज को प्रदेश का 73 वाँ जिला बनाए जाने की खबर सामने आने पर समिति ने चेतावनी दी कि प्रदेश में अब जब भी नया जिला बनेगा सिहोरा उसमें शामिल न रहा तो सरकार को इसके भयंकर परिणाम भोगने होंगे।
इन ग्राम पंचायतों का मिला साथ:- लक्ष्य जिला सिहोरा के साथ रमखिरिया,प्रतापपुर,जुनवानी,घाटसिमरिया,शैलवारा,
फनवानी, खभरा,पड़रिया कला,कुम्हि सतधारा,घुघरी कला,अगरिया सहित कुल ग्यारह ग्राम पंचायत के सरपंचों ने लिखित समर्थन देकर आश्वाशन दिया की वे सभी इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर लक्ष्य तक साथ चलेंगे
नया जिला हो तो सिहोरा भी हो:- रविवार के समाचार पत्रों में रीवा के मऊगंज के प्रदेश के 53 वें जिले बनने की खबर की अटकलों के सामने आने पर समिति ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से सिहोरा जिला बनने को स्थगित रखना और लगातार नए जिले बनाते जाना सिहोरा का अपमान है।पिछले डेढ़ वर्ष से लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के समक्ष जिला की बात रखी जा रही है पर शायद लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार हिंसक और अप्रिय स्थिति आने पर ही कुछ सुनने को राजी होगी।समिति ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि सिहोरा जिला की उपेक्षा पुनः की गई तो आने वाले प्रदर्शन उग्र होंगे।
9 अप्रैल को जंगी प्रदर्शन:- समिति ने दावा किया कि आगामी 9 अप्रैल को सिहोरा,मझौली,ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद के हजारों लोग अरुणाभ घोष स्टेडियम में एकत्र होंगे।जहाँ से आमसभा के बाद विशाल जंगी रैली निकाली जाएगी।
रविवार को आयोजित बैठक में डॉ संजीव बरकड़े सरपंच जानकी बाई, सुजीत कोरी,कपिल देव कोरी,शिवकुमार पटेल,विनय पटेल,मिथलेश बाई, प्रदीप चौबे,मोहन मिश्रा,मूलचंद चौधरी,मनीषा नंदलाल,अखिलेश बाई और आम आदमी पार्टी के संतोष वर्मा के साथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।