झाबुआ मध्य प्रदेश में कलेक्टर द्वारा पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 25 at 55827 PM
#image_title

 

झाबुआ 25 अप्रैल, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज विकासखण्ड पेटलावद की जनसुनवाई में पहुची। इसी दौरान जनसुनवाई के पश्चात् सुलभ शौचालय, कॉम्पलेक्स, नगर परिषद पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2023 04 25 at 55826 PM
कलेक्टर द्वारा पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण

इसके पश्चात् सुश्री हुड्डा निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय पहुंची यहां पर संबंधित विभाग के अधिकारीगणों को कार्य समय पर एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल पहुची एवं यहां पर सीएम राईज स्कूल की कार्ययोजना की जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल राठौर एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 04 25 at 55826 PM 1
#image_title
Share This Article
Leave a Comment