झाबुआ 25 अप्रैल, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज विकासखण्ड पेटलावद की जनसुनवाई में पहुची। इसी दौरान जनसुनवाई के पश्चात् सुलभ शौचालय, कॉम्पलेक्स, नगर परिषद पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिये।
इसके पश्चात् सुश्री हुड्डा निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय पहुंची यहां पर संबंधित विभाग के अधिकारीगणों को कार्य समय पर एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल पहुची एवं यहां पर सीएम राईज स्कूल की कार्ययोजना की जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल राठौर एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।