मनोज जैन
जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में रविवार को जिला परियोजना समन्वयक श्री शैलेंद्र कानुडे द्वारा विकासखंड बड़वाह का आकस्मिक दौरा किया गया। जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में चल रहे पांच दिवसीय FLN 3.0 प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया । जिसमें विद्यार्थियों को प्रभावी शिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। श्री डीपीसी महोदय द्वारा प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को शाला में बच्चों तक पहुंचाने का निर्देश दिया जिससे बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके अलावा वर्तमान में जारी नामांकन, ओलम्पियाड, युडाइस, FTB, गृह सम्पर्क अभियान आदि कार्यो को समय सीमा में करने के निर्देश भी दिए गए। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 9 शिक्षको गायत्री व्यास प्रावि भानभरड, मनोज सिटोले प्रावि बजरंग घाट, वीरेंद्र सिंह तोमर प्रावि ससलिया, मुकेश सोलंकी प्रावि मुंडला, संगीता चौबे प्रावि अगरवाड़ा, श्वेता पाठक प्रावि अरोदा, रामेश्वर पाटीदार प्रावि नरसिंहपुरा, मोतीलाल मुजाल्दे प्रावि काकड़ पाल्या, प्रताप चंदेल प्रावी गुफा फ़ाल्या, अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया इस दौरान BRC सुरेश खेडेकर, BAC राजेश खोड़े, MRC आलोक चंद्रवंशी, मास्टर ट्रेनर विशाल सोनी, नवीन दुबे, धर्मेंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे।