Employment News: Chitrakoot क्षेत्र में पायी जानें वाली भूगर्भिक विविधता और सांस्कृतिक विशिष्टता इसे वैश्विक स्तर पर ग्लोबल जियो पार्क और जियो टूरिज्म का केंद्र बना सकती है जिससे क्षेत्र में रोजगार,स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे जिससे क्षेत्र के औद्योगिक एवं तकनीकी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा यूनेस्को के मानदंड के अनुसार जियो पार्क में महिलाओं की 50 % भागीदारी अनिवार्य है जो महिला सशक्तीकरण को बल देगा यह बातें जिलें के सेवायोजन अधिकारी डॉ. पी.पी शर्मा नें टीम के हवाले से कही।
Chitrakoot जिले में सर्वेक्षण कर रही टीम के प्रमुख युनेस्को जियो पार्क विशेशग्य
जिले में सर्वेक्षण कर रही टीम के प्रमुख युनेस्को जियो पार्क विशेशग्य डॉ. सतीश त्रिपाठी एवं सदस्य डी.एस.एन. कालेज उन्नाव के प्रोफेसर डॉ. अनिल साहू नें बताया कि उन्हें कामदगिरि पर्वत में बरहा के हनुमान मंदिर के निकट बुंदेलखंड ग्रेनाईट का विन्ध्यन चट्टानों के साथ सम्पर्क प्राप्त हुआ है जो कि मध्य भारत की चट्टानों की भौगोलिक धुरी है, जिलें में राम शैया मार्ग पर बेसाल्टिक डाईक का ग्रेनाईट चट्टान में अवक्षेपण हुआ है |
जो कि अन्य कहीं नही मिलता गुप्त गोदावरी घुलन शील गुफा का ऐसा अनूठा विश्व स्तरीय उदाहरण जिसमें सतह पर नदी के रूप में जल का प्रवाह है हनुमान धारा,लक्ष्मण पहाडी कामतानाथ भगवान राम के भौगोलिक आश्रय स्थल हैं जिनका आध्यात्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक महत्व है और यदि सरकार और स्थनीय स्तर पर प्रयास किया जाए तो इन्हें यूनेस्को की वैश्विक जियो पार्क में शामिल किया जा सकता है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre