आज शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के खामखेडा मंडल मे शक्ति केन्द्र कोठीचार कला की ग्राम पंचायत सांकल खेडा मे सभी ग्राम वासियों को चौपाल एवं घर जाकर सरकार द्वारा गरीब किसान मजदूरों के लिए जो योजना चलाई जा रही है उन्हें विस्तार से बताते हुए लाभ दिलाने को प्रेरित कियावूथ विस्तारक योजना के माध्यम से वूथ अध्यक्ष महामंत्री वी एल ए वूथ सदस्य पन्ना प्रभारी आदि सभी का पंजीयन वूथ विस्तारक राजेश कुमार पाल एप्स विस्तारक श्री गजेन्द्र प्रताप सिहं रघुवंशी प्रबंधक श्री गोपाल राठौड़ जी श्री महेश किरार जी सभी सहयोग से कार्य किया गया.