हमेशा सामाजिक कार्य में तत्पर रहने वाले सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा धुलेंडी पर्व पर शहर में आज रंगारंग गैर निकालकर नेहरू मार्ग स्थित गांधी बस्ती में निर्धनजनों को निःशुल्क मिठाई के पैकेट एवं नमकीन आदि का वितरण किया गया। बाद सभी का केसरिया दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। तत्पश्चात यहां से कलेक्टर निवास पहुंचकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के साथ होली खेलने का आनंद लिया गया और यहां स्वल्पाहार का भी सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।