कर्मचारियों के स्वत्वों का समय सिमा मे निराकरण करे-कलेक्टर
झाबुआ, 04 मार्च 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में 28 फरवरी को जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों संघो से प्राप्त एजेण्डा अनुसार बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा द्वारा जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के प्रत्येक आहरण वितरण अधिकारियों की बैठक आयोजित कर वेतन भत्ते एवं एरियर्स राशि के भुगतान में हो रही कठिनाईयो की समीक्षाकर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को निश्चित गृह भाड़ा भत्ता प्रदाय किये जाने के संबंध में पुनः शासनादेश परिपत्रों में दिये गए निर्देशों की समीक्षा कर कार्यवाही जिला कोषालय अधिकारी द्वारा कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामा व थांदला को निर्देशित किया गया है, कि विकासखंडों में पात्रता धारी शिक्षको को क्रमोन्नति वेतनमान के अन्तर राशि का नियमानुसार भुगतान करे। ग्रीष्मावकाश में शासकीय कार्य कर रहे शिक्षको के अर्जित अवकाश की प्रविष्ठियाॅं संबधितो की सेवा-पुस्तिका मे आवश्यक रूप से किए जाए। अध्यापक संवर्ग का एन.पी.एस कटौत्रा का अभिलेख तैयार किया जाकर उसकी एक प्रति संबंधित को प्रदाय किए जाने के निर्देश समस्त बी.ई.ओ प्राचार्य को दिए गए। समस्त पेशनधारी कर्मचारियों को उनकी सेवा निवृत्ति पश्चात् परिचय-पत्र जारी किए जाने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए गए। जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्मी बनाए जाने हेतु शेष रहे दैनिक वेतन भोगी की समीक्षा आवश्यक अभिलेखों का परीक्षण कर 15 दिवस के भीतर कार्यवाही पूर्ण किए जाने हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी प्रदाय किए जाने हेतु शासन से आबंटन प्राप्त किए जाने हेतु पत्राचार करने के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया। तहसील कार्यालय में कार्यरत समस्त आॅफिस कानूनगों के साथ बैठक आहुत कर राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों की समस्याएॅ अविलम्ब निपटाये जाने हेतु अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया गया। पटवारियों को प्रत्येक माह वेतन भुुगतान में विलंब होने से प्रत्येक माह की 20 तारिख तक पी.टी.ए. किया जाकर 25 तारिख राजस्व निरीक्षकों द्वारा वैरिफाई कर वेतन देंयक जिला कोषालय में प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पटवारियों को शासन आदेश अनुसार लेपटाॅप प्रदाय किए जाने संबंधी आदेश के परिप्रेक्ष्य मे शेष रहे पटवारियों को अविलम्ब लेपटाॅप प्रदाय किए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए। खंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षको को अर्द्ध दिवस अध्यापन एवं अर्द्ध दिवस शाला निरीक्षण किए जाने संबधी निर्देश जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान को दिए गए। शिक्षा से संबंधित समस्त वित्तीय ओदशों की गई फाईल तैयार कर संबंधितो को वितरित किए जाने हेतु डीईओ, एसीटीडब्लू एंव डीपीसी को निर्देशित किया गया। शासकीय आवास गृह के संबंध में समस्त स्वीकृतकर्ता अधिकारी को आवास गृहों की सूची बनाकर पुनः समीक्षा किए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए। जीर्ण शीर्ण हो रहे शासकीय आवासों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टोरेट परिसर में ए.टी.एम मशीन लगाने हेतु बैंक अधिकारी से पत्राचार किए जाने हेतु अपर कलेक्टर महोदय को निर्देशित किया गया। पंचायत सचिवों को शासन निर्देशानुसार प्रतिमाह नियत समय पर वेतन भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की बगैर अनुमति के किसी भी पंचायत सचिवों का संलग्नोकरण नहीं किए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए। आंगनवाडी कार्यकताओं का मानदेय भुगतान प्रत्येक माह की 05 तारिख तक किए जाने के निर्देश दिए गए। जिस विभाग में कई वर्षो से एक ही शाखा मे पदस्थ शाखा प्रभारियों की समीक्षा कर उन्हें अन्य शाखाओं में पदस्थ किए जाने के निर्देश दिए गए। जिले मे संचालित प्रत्येक विकासखंड शिक्षा कार्यालय, खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालयों का प्रत्येक माह चक्रानुक्रम में निरीक्षण किए जाने हेतु तरूण जैन डिप्टी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया गया। कलेक्टोरेट परिसर में केन्टिन प्रारंभ करने हेतु एनआरएलएम के माध्यम से ’’दीदी केफे’’ प्रारंभ किए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिली पंचायत को निर्देशित किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर जे.एस. बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या, उप संचालक कृषि नगीन रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राघु बघेल, जिला कोषालय अधिकारी ममता चंगौड, अधीक्षक भू अभिलेख राणा, एवं अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त प्रांतिय शासकीय राजस्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशौक चैहान, म.प्र. शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कोठारी, पटवारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश मुलैवा, सुशीम जयसवाल, गजराज दातला, म.प्र. शिक्षक संघ से मोहनलाल राठौर, नानुराम मेरावत, शंशीकांत शर्मा, कलेक्टर कार्यालय से सुभद्रा परमार, श्री भरत व्यास, आदि उपस्थित थे।
क