समाजसेवी रमेश गंगवार ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 186

आज विधानसभा के गांव नवाबगंज तहसील के ग्राम रिछोला किफायतउल्ला में बालीबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन करते हुए समाजसेवी रमेश गंगवार ने आज अपनी युवा टीम के साथ जाकर रिछोला किफायतुल्लाह मैं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया साथी युवा दिलों की धड़कन कहलाने वाले समाजसेवी रमेश गंगवार ने कहा मैं युवाओं के लिए हमेशा तैयार रहता हूं और जितने भी युवा टीम मेरी है वह भी मेरी युवा है और मैं युवाओं के लिए हमेशा तैयार रहता हूं वह अलग चीज है मुझे विधायकी का टिकट नहीं मिला तब भी मैं लोगों की हमेशा मदद करता हूं और करता रहूंगा इतवार को मेरे आवास दलेलनगर पर जनता दरबार लगता है और कभी भी लोगों की मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं हमेशा उनके साथ हूं युवा टीम मेरी दिल की धड़कन है कि मैं खुद युवा हूं और इसीलिए मुझे युवा से मोहब्बत है प्यार है वह आज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा मैं हमेशा तुम लोगों के साथ हूं नवाबगंज की जनता समाजसेवी रमेश गंगवार की धड़कन बन चुके हैं इसीलिए लोगों ने बहुत चाहते हैं और चाहते रहेंगे तो की जोशी युवा हो या गरीब समाज के लोग हो उनकी मदद करने में समाजसेवी रमेश गंगवार को अच्छा लगता है और वह ऐसे ही जनता की खिदमत करते रहेंगे जैसे कि पहले भी लोगों की मदद करते आ रहे हैं 500 से ज्यादा शादियां कराना हर गरीबों का काम कराना उनको अच्छा लगता है उनका कहना है अगर मुझे लोगों का ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा तो मैं ऐसे ही लोगों की मदद करता रहूंगा और मुझे मदद करने में अच्छा लगता है इसीलिए मेरी भी युवा टीम हमेशा मेरे साथ रहती है समाजसेवी रमेश गंगवार केवल गरीबों की हमेशा मदद करते हैं और आज भी करते आ रहे हैं और युवा को भी हमेशा अपने दिलों में रखते हैं उपस्थित रहे हरीश गंगवार राजेंद्र गंगवार देवेंद्र गंगवार सोनू गंगवार सफी भाई पूर्व प्रधान छत्रपाल गंगवार प्रधान सलीम अंसारी छात्र संघ जिला उपाध्यक्ष सुनील गंगवार मौजूद रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment