बहराइच 28 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपने कार्यालय कक्ष में पूर्व मंत्री मंयकर सिंह को ‘‘काल-प्रेरणा’’ पुस्तक की प्रति भेंट की। उल्लेखनीय है कि पुस्तक की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि जनपद बहराइच के विभिन्न गोआश्रयों में संरक्षित गोवंशों के लिए भूसा खरीद मद में दान किये जाने जैसे पुनीत निर्णय की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इससे जिले के दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे और अपने तरीकों से गोश्रयों की मदद को आगे आयेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री के पुत्र सुभांकर सिंह भी मौजूद रहे।