मैं जाति- पाति नहीं लोगों की मुसीबतें पूछ कर करती हूं मदद : मेनका संजय गांधी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 20 at 6.46.30 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

मैं लोगों की सेवा व मदद करने की राजनीति करती हूं : मेनका

सांसद ने अपने आवास पर मौजूद पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह को दी जीत की बधाई

सुल्तानपुर।संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने दो जनचौपालों को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने शास्त्री नगर आवास पहुंचकर जन समस्याओं को सुना और वहां मौजूद पूर्व मंत्री व सुल्तानपुर शहर के विधायक विनोद सिंह को जीत की बधाई दी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने दिल्ली से सीधे कूरेभार ब्लॉक के ग्राम मीरा मानिकपुर व जफरापुर में जन चौपाल को संबोधित करने के बाद नागरिकों की जन समस्याओं का निस्तारण किया। श्रीमती गांधी ग्राम मदनपुर पहुंच कर अमित मिश्रा की लड़की के असमायिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। श्रीमती गांधी ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा मैं जाति- पाति, वर्ग नहीं लोगों की मुसीबतें पूछ कर मदद करती हूं।उन्होंने कहा मैं लोगों की सेवा व मदद करने की राजनीति करती हूं। श्रीमती गांधी ने कहा कि उनको समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्तियों के समस्याओं के समाधान से खुशी मिलती है। उन्होंने बताया जब मैं सुल्तानपुर में रहती हूं रोज सवेरे 7:00 बजे से दो तीन सौ लोगों की मुसीबतों को एसएचओं, लेखपाल व एसडीएम के माध्यम से समाधान कराती हूं।मैं हर गांव की मुसीबत जानने जाती हूं।अभी तक हमने हजारों लोगों की मुसीबतों का समाधान कराया है। शास्त्रीनगर आवास पहुंचने पर श्रीमती गांधी ने वहां पर मौजूद पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह का जीत की बधाई दी।उन्होंने कहा मैं और विनोद सिंह दोनों मिलकर सुल्तानपुर विधानसभा को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। शास्त्री नगर आवास पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह चुन्नू, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, शशिकांत पांडे,राजेश सिंह,राजेश पांडे,नन्दन चतुर्वेदी, संतोष दुबे, संदीप पांडे, राम लोचन वर्मा,राजेश वर्मा,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, प्रवीण मिश्रा, मनीष जयसवाल, राजीव सिंह, मोहित साहू, प्रशांत द्विवेदी, रत्नेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सोमवार को सवेरे 7:00 बजे से जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन जन चौपालों को संबोधित कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगी।

Share This Article
Leave a Comment