उत्साह पूर्वक मनाई गई रामानुजन जयंती-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 15

 

झाबुआ केशव इंटरनेशनल स्कूल में रामानुजन जयंती मनाई गई

 

झाबुआ नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान केशव इंटरनेशनल स्कूल में, विश्व के महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। संस्था में विगत कई वर्षों से छात्रों को वैदिक गणित का विशेष अध्ययन भी करवाया जा रहा हैं, विद्यार्थियों ने रामानुजन जयंती के इस अवसर पर, वैदिक गणित का उपयोग कर, विभिन्न समस्याओं के सरलीकृत समाधान को प्रदर्शित करने के लिए प्रायिकता, क्षेत्रमिति, सर्वसामिका पर आधारित चार्ट एवम, पाइथागोरस प्रमेय का सत्यापन, मैजिक स्क्वायर आदि के मॉडल बनाए। संस्थान में 12वी गणित संकाय के छात्र प्रिंस व्यास ने, श्रीनिवास रामानुजन का जीवन परिचय दिया। इस अवसर पर संस्थान के वैदिक गणित प्रशिक्षक लक्की सिसोदिया ने, छात्रों को रामानुजन के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रेरक प्रसंग बताए। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, संस्था के संचालक ओम शर्मा ने बताया की,, नवीन शिक्षा नीति के अन्तर्गत देश की शिक्षा को अपनी जड़ों की तरफ मोड़ने के लिए सभी संभव प्रावधान किए गए है। उन्होंने आगे कहा की, संपूर्ण विश्व आज अपनी समस्याओं के समाधान की लिए भारत की वैदिक परंपराओं की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है, और अतिशीघ्र ही भारत एक बार पुनः विश्वगुरु के अपने स्थान पर पुनर्स्थापित होने वाला है। कार्यक्रम की सफलता के लिए, प्राचार्य अंबिका टवली एवम समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की है।

Share This Article
Leave a Comment