हाथरस उत्तर प्रदेश में दलदल युक्त गलियां बनी हुई है तालाब, विकास को तरस रहा गांव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 02 at 23909 PM
#image_title

अजेन्द्र कुमार

हाथरस उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जहां हर गांव में विकास के लिए कार्य कर रही है रास्ते व गली का निर्माण कराने के लिए प्रधान पद के लिए चुनाव मे खड़े होते ही ग्रामीणों को आस्वासन देते है कि जो अब तक प्रधान रहे उन्होंने कोई काम नही कराया अब हम कर के दिखाएंगे। प्रधान बनने के बाद से ही प्रधान गांव की ओर ही नही आते है । ग्रामीणों का कहना कि जब जब प्रधान से रास्ता व नाली निर्माण की बात कही जाए तो प्रधान का कहना है कि मेरे पास कोई पैसा नही है जो मैं कर दूं। हाथरस मुख्य विकास अधिकारी जहां जनपद में जगह-जगह विकास कार्यों का निरीक्षण तहसील व ब्लाक हाथरस में एक ऐसा गांव जहां अभी तक लोग अपने गांव बलना मैं रास्तों को ठीक होता देखने को तरस रहे हैं बात हाथरस के विकासखंड हाथरस के गांव बलना ग्राम पंचायत गढ़ी बलना की है जहां की गलियां बारिश के मौसम में छोटे दलदल युक्त तालाब के रूप में बदल जाती है बरसात का मौसम जहां लोगों के लिए सकून लेकर आता है

WhatsApp Image 2023 05 02 at 23912 PM
हाथरस उत्तर प्रदेश में दलदल युक्त गलियां बनी हुई है तालाब, विकास को तरस रहा गांव

वहीं इस गांव के लोगों के लिए मुसीबत लेकर आया है जहां रास्ते में गड्ढे होने के कारण गलियां दलदल का रूप लिए हैं मार्ग एवं गलियों से लेकर गुजरने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वही संक्रामक रोग फैलने की आशंका से ही लोग डरे हुए हैं गांव बलना के हालात काफी खराब है गांव की गलियों के साथ प्रमुख मार्गों पर कीचड़ भरा हुआ है जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की मानें तो गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मिल गांव में विकास कार्य कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है लोगों ने गांव में रास्ते सही कराने एवं जल निकासी के साधन करने की मांग की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व मुख्य विकास अधिकारी हाथरस से की है

Share This Article
Leave a Comment