चित्रकूट उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद गणों का शपथ ग्रहण समारोह

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 6
#image_title

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की मऊ तहसील के अंतर्गत मऊ कस्बा को नवसृजित नगर पंचायत स्रजन योगी सरकार द्वारा किया गया है। नगर पंचायत में चेयरमैन का चुनाव हुआ बहुत से निर्दलीय व पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना अपना भाग्य आजमाया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से अमित द्विवेदी लगभग 1500 वोटों से विजयी हुए। इसी क्रम में योगी जी के अनुसार 27 मई 2023 को मऊ कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज मे नवसृजन नगर पंचायत मऊ के भाजपा से प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष अमित द्विवेदी एवं सभासद गणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांदा के सांसद आरके पटेल व मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी मौके पर उपस्थित रहे। इस शपथ ग्रहण समारोह में मऊ उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अध्यक्ष पद व 14 अन्य सभासदगणों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों पर व सभासदगणों पर पुष्प वर्षा भी की गई। बांदा चित्रकूट लोकसभा सांसद आरके पटेल ने समारोह में उपस्थित जनता को धन्यवाद दिया और अभिवादन कर कहा कि प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी जी की सरकार है .

 

और जितनी भी योजनाएं जनता के लिए आएंगी मैं उन योजनाओ को पारदर्शिता लोगो तक पहुंचने में तत्पर रहूंगा। मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्वेदी ने कहा कि मैं मऊ में निवास करता हूं इसलिए मैं यह चाहूंगा कि अपने नगर पंचायत की जनता ने जीत दिलाई है, तो मेरी भी जिम्मेदारी है, कि मैं सबको न्याय व योजना का लाभ पारदर्शिता से दिला सकूं और जो भी व्यक्ति मेरे सर्किल में आता है, मैं उसके कार्यों में पूरी मदद करूंगा। अमित द्विवेदी नगर पंचायत अध्यक्ष ने समारोह में आए सभी जनों को प्रणाम किया और कहा, कि जितनी सरकारी योजनाएं आएंगी मैं मुख्य रूप से आपके पास लेकर आऊंगा और यदि कोई भी बिचौलिया आवास में घूस मांगता है तो उसे एक पैसा ना दे और मेरे नंबर पर सीधे रिपोर्ट करें मैं उसे देख लूंगा।

उन्होंने कहा कि मै योगी जी और मोदी जी के अनुसार कार्य करके जनता को खुश रखूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे और कार्यक्रम का संचालन भी किया। मऊ तहसीलदार राजेश यादव भी कार्यक्रम में कार्यक्रम में शामिल रहे। क्षेत्रीय प्रधान भी जैसे मऊ ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे, शैलेश शुक्ला बरगढ़, विकास सिंह कोनिया, भीम पांडेय गोइया, साकेत बिहारी शुक्ला गाहुर आदि प्रधान उपस्थित रहे। मानिकपुर के ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व बरगढ़ थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह अपने दल बल के साथ सुरक्षा में लगे रहे। समारोह में आये सभी लोगो के लिए खानपान की व्यवस्था रखी गयी।

Share This Article
Leave a Comment