पूर्व में सांसद रह चुके ताहिर खान के दावे बड़े बड़े हैं। जीतने के बाद इनके द्वारा दावे भी बड़े किये जा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इनके दावों से कितना वोट बैंक मजबूत होता है। नगर कोतवाली के पांचोपीरन गांव के रहने वाले ताहिर खान को समाजवादी पार्टी ने इसौली विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। लिहाजा आज नामांकन करने ताहिर सुलतानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन के बाद बाहर निकले ताहिर ने सबसे पहले अखिलेश यादव के समर्थन जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वे सांसद चुने गए थे तो तमाम विकास कार्य इसौली में करवाये गए थे, कहीं न कहीं उसका भी लाभ उन्हें जरूर मिलेगा। वहीं ताहिर ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सीधी लड़ाई भाजपा से है।