श्रमिकों से भरा पिकअप लोडर वाहन पलटा 24 श्रमिक घायल 3 गंभीर जिला अस्पताल रैफर-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत झिरिया मोड़ के पास मजदूरों से भरा एक पिकअप लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार करीब 24 श्रमिक घायल हो गए। 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सामान्य रूप से घायल मजदूरों का इलाज विजयराघवगढ़ अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कैमोर एसीसी के अमेहटा प्लांट में मजदूरी करने के लिए मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराए जाने के लिए पिकअप लोडर वाहन से विजयराघवगढ़ अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल पहुंचने के पहले ही झिरिया मोड़ के पास पिकअप लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार सभी मजदूर घायल हो गए। घायलों को विजयराघवगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विजयराघवगढ़ टीआई सुधाकर बारस्कर ने बताया कि दो मजदूरों के हाथ में फैक्चर होने कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी मजदूर सामान्य रूप से घायल हैं, जिनका इलाज विजयराघवगढ़ अस्पताल में किया जा रहा है। जिला अस्पताल रैफर श्रमिको में सीताराम पासवान, विश्वनाथ शाह व एक अन्य शामिल है। सभी श्रमिक कोविड आरटीपीसीआर जांच कराने अस्पताल ले जाए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। सभी श्रमिक झारखंड व बिहार के है जो अमेहटा प्लांट में कार्य करने आए थे जिनकी कोविड जांच के बाद उन्हें कार्य मे रखा जाता। ठेकेदार उपेंद्र विश्वकर्मा द्वारा उन्हें कोविड जांच के लिए भेजा गया था इसी दौरान हादसा हुआ।

Share This Article
Leave a Comment