आवास कार्य निर्माण में प्रगति कम होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार।
आवास कार्य की किस्त पाने के बाद भी निर्माण नहीं करने वाले भ्रष्ट हितग्राहियों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने का दिए निर्देश।
सिंगरौली, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य की प्रगति कम होने पर लापरवाह मोरवा जोन के उपयंत्री एस, बी शाक्य को निलम्बित करने का निगम आयुक्त को दिए निर्देश।
शहरी बी.एलसी के तहत आवास निर्माण की किस्त प्राप्त करने के बाद भी आवास का निर्माण का कार्य प्रारंभ नही करने वाले भ्रष्ट हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
कलेक्टर ने वृहद पेयजल योजना के तहत घर घर पेयजल उपलंब्ध किये जाने वाले नल जल कनेक्शन के प्रगति की जानकारी चाही। जिस पर उन्हे अवगत कराया गया कि नगरीय क्षेत्र में 40 हजार कनेक्शन देना है।
लेकिन अभी तक मात्र 13525 कनेक्शन ही दिये गये है जिस पर नाराजगी जाहिर व्यक्त करते हुये कार्यपालन यंत्री को को निर्देश दिये कि कैप लगाकर घर घर नल कनेक्शन दिया जाना सुश्चित करे।
कलेक्टर श्री मीना ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये। और बड़े बकायादारो से राजस्व वसूली हेतु उन्हे नोटिस जारी करे।उन्होने निर्देश दिया कि बिना अनुमति के नगरीय क्षेत्र में बनाये जा रहे आवासो का सर्वेक्षण कराये माकान मालिको के द्वारा आवास निर्माण की स्वीकृत नही ली गई है उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह ,अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपयुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री जे.पी त्रिपाठी, अभयराज सिंह, एसएन द्विवेदी,प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री दिनेष तिवारी, पी.के सिंह, अलोक टीरू, सिवानी गर्ग,स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, सीटी मैनेजर संदीप मिश्रा, सीटडेल प्रबंधक रावेन्द सिंह, आइइसी मैनेजर अषीष शुक्ला, सहित नगर निगम के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।