सबसे चर्चित इसौली विधानसभा सीट पर बाहुबली यशभद्र सिंह उर्फ मोनू ने नामांकन किया-आंचलिक ख़बरें -राज कुमार शर्मा

News Desk
1 Min Read
sddefault 44

 

 

सुल्तानपुर की सबसे चर्चित इसौली विधानसभा सीट पर बाहुबली यशभद्र सिंह उर्फ मोनू ने नामांकन किया। मोनू सिंह बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली विधानसभा में भी मोनू ने यहां से पर्चा दाखिल किया था लेकिन तीसरे नम्बर पर रहे। हलांकि इस बार उनके हौसले बुलंद हैं। कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए यशभद्र सिंह मोनू ने कहा कि वे इसौली विधानसभा का विकास करना चाहते हैं और इसी मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं। वहीं जातिगत समीकरण के सवाल पर मोनू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हर धर्म जाति का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि पिछली बार भी उन्हें इसौली विधानसभा से करीब 44 हज़ार मत मिले थे, अगर जाति की बात होती तो इतना मत नही मिलता। वहीं इस विधानसभा में उनकी टक्कर किस प्रत्याशी से है इस सवाल पर मोनू ने कहा कि क्यों पड़े ह्यो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में……..

Share This Article
Leave a Comment