सड़क के निचे ई-रिक्सा का पहिया उतरने से हुआ हादसा घायल छात्राओं की चींखे सुनकर राहगीरों ने पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र
मामला जनपद हमीरपुर के राठ थाने के अंतर्गत आने बाले ग्राम इटकोर का है, जहां पर स्कूली छात्राओं को ले जा रहा, ई -रिक्सा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया,
जिससे रिक्से में बैठीं छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी छात्राओं को राठ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,
जहां पर छात्राओं का इलाज चल रहा है छात्राओं ने बताया कि रिक्से का पहिया सड़क के नीचे उतर गए जिससे रिश्ता पलट गया और हम लोग घायल हो गए