राजेंद्र राठौर
जिले के किसान सहकारी समितियो के केसीसी कार्डधारी सदस्य बनकर शासन की योजनाओ का लाभ उठाये – आर. एस. वसुनिया महाप्रबंधक
झाबुआ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ द्वारा जिला झाबुआ एवं अलीराजपुर की 20 शाखाओ एवं संबंद्ध 72 सहकारी समितियो के माध्यम से केसीसीधारक सदस्य को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बैंक के महाप्रबंधक आर. एस. वसुनिया द्वारा कार्यक्षैत्र के ऐसे किसान भाईयो से अपील की है कि जो भूमिधारी है एवं किसी अन्य बैक के सदस्य नहीं है, वे बैंक शाखा की निकटतम सहकारी समिति से संपर्क कर किसान केडिट कार्डधारी सदस्य बनकर शासन की 0 प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि ऋण, खाद, बीज, एवं दवाई प्राप्त करे एवं जिनके पास दुधारू पशु है वे पशुपालन योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करे एवं मत्स्यपालन योजनान्तर्गत भी ऋण प्राप्त कर लाभ उठाना सुनिश्चित करें ।