रमेश कुमार पाण्डे
मुड़वारा रेलवे स्टेशन के आस-पास रहने वाले अस्थायी परिवारों के बच्चों को दिया जा रहा टेक होम राशन
जिला कटनी – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुड़वारा रेल्वे स्टेशन के आसपास अस्थाई रूप से रहने वाले परिवारों का सर्वे बाल विकास परियोजना अधिकारी मीना बड़कुल एवं प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर सुषमा नाग के द्वारा गुरुवार को किया गया।
सर्वे में कुल सात परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें कुल 37 सदस्य है। सर्वे के दौरान मिले कमलेश सिंह, बड़वारा कटनी के निवासी है एवं बच्चे की तबियत खराब होने से जिला चिकित्सालय में भर्ती कर अस्थाई निवास कर रहे है। शेष छह परिवार अन्य जिला रायसेन एवं दमोह के निवासी है।
शिवरात्रि पर्व उपरांत ये लोग वापस अपने गृह ग्राम जायेगे। स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा 0 से 6 वर्ष के कुल 6 बच्चे एवं 2 गर्भवती व धात्री को टेक होम राशन दिया जा रहा है । 6 वर्ष से ऊपर के 13 बच्चे है, जिसमें 4 बच्चे ड्रोप आउट एवं 9 बच्चे अपने गृह ग्राम के स्कूल में दर्ज है। स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अवगत कराया कि एक माह से छह बच्चे एवं दो गर्भवती माता को टेक होम राशन विभाग द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। सभी 6 बच्चे स्वस्थ एवं सामान्य श्रेणी के है। परियोजना अधिकारी द्वारा परिवार के कटनी निवास में रहने तक पोषण आहार आपूर्ति सुनिश्चित कराया गया।