आरोन। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर आरोन शिक्षा विभाग द्वारा एक गरिमामयी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम की शोभा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार गोयल के मुख्य आतिथ्य में बढ़ी, जबकि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष धाकड़ ने संरक्षण प्रदान किया। श्री अरविंद रघुवंशी के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में शिक्षा जगत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत बीईओ श्री धाकड़ और बीआरसीसी श्री रघुवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोयल का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
मुख्य अतिथि श्री गोयल ने 13 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण योगदान जारी रखने का आह्वान किया।
उपस्थिति और समन्वय
इस अवसर पर श्रीमती नीलम सिंह सेन, श्री बृजेश कुमार सेन, श्री दीपेश बाथम सहित सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया, जबकि श्री अजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
शिक्षक सम्मान का महत्व
यह आयोजन शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और शिक्षण पेशे के गौरव को बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम था। ऐसे कार्यक्रम नवीन शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Also Read This:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी सुधारों पर राज्यों का आभार जताया, विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप

