किसानों की फसल बीमा राशि विसंगतियों को लेकर पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह ने जूम मीटिंग के माध्यम से सुनी किसानों की समस्याएं।
बैरसिया सोमवार को राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के किसानों की फसल बीमा विसंगतियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर द्वारा सोमवार को जैन धर्मशाला रेंज चौराहा बैरसिया में जूम मीटिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर बैरसिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर नजीराबाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह सोलंकी लाला बना, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट कांग्रेस जिला ग्रामीण पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष फत्तू लाल कुशवाह पप्पू भैया नगर कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत परतानी नपा नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ कांग्रेस नेता बहादुर सिंह राठौड़ पार्षद चंचल खत्री अखंड प्रताप सिंह रघु यादव सहित क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एब राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल से ही जूम मीटिंग के माध्यम से बैरसिया के किसानों से ऑन लाइन वर्चुअल बीमा राशि की समस्याएं सुनी और उनका प्रदेश सरकार से निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
आपको बता दे कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल से ही पूरे मध्य प्रदेश के किसानों से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के किसानों की फसल बीमा राशि की समस्याए सुनी और प्रदेश सरकार से निराकरण कराने का आश्वासन दिया। दिग्विजय सिंह ने किसानों से कहा कि आप सभी किसान अपनी अपनी समस्याएं लिखकर भोपाल में मेरे पाते पर भेज दे। में प्रदेश सरकार से निराकरण कराने का भरचक पूरा प्रयास करूंगा।

