ठाकुर विश्राम सिंह की स्मृति में सभागार का शिलान्यास, किशोरीलाल शर्मा बोले – “कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे”

Aanchalik Khabre
2 Min Read
ठाकुर विश्राम सिंह

रायबरेली के सलोन क्षेत्र में सांसद किशोरीलाल शर्मा ने किया ठाकुर विश्राम सिंह सभागार का भूमि पूजन, 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का भी हुआ लोकार्पण

नसीराबाद/सलोन,रायबरेली। ठाकुर विश्राम सिंह क्षेत्रीय जनता के अत्यंत प्रिय और कांग्रेस पार्टी के सच्चे निष्ठावान सिपाही थे।सलोन से दिल्ली तक एक निश्छल, खुले दिल के, विद्वान और कर्मठ व्यक्ति के रूप में उनकी पहचान थी। ऐसे विरले समाजसेवी की स्मृति में सभागार का निर्माण वास्तव में कृतज्ञ समाज का अपने आदर्श पूर्वज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। ये उद्गार अमेठी के सांसद और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोरी लाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र सलोन की पारी ग्राम पंचायत में ठाकुर विश्राम सिंह सभागार के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि सरदार कल्याण सिंह गांधी ने भी ठाकुर विश्राम सिंह का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि उनके साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला। परिस्थितियां जितनी विपरीत होती थीं, वे उससे अधिक मजबूत होकर उभरते थे। उनका स्नेह और अपनत्व भूल पाना संभव नहीं।
बुद्धवार को सलोन ब्लॉक की ग्राम पंचायत पारी में सांसद किशोरीलाल शर्मा ने ग्रामप्रधान रोहित सिंह के संयोजन में पंचायत भवन परिसर में राज्य एवं केंद्र वित्त द्वारा मनरेगा से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कक्ष ठाकुर विश्राम सिंह सभागार का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
उन्होंने 50 लाख रुपए की लागत के आधा दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही गांव के वरिष्ठ जनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
अतिथियों ने इस शानदार आयोजन के लिए प्रधान रोहित सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और आभार जताया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका रायबरेली के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर,वी.के. शुक्ला,दिग्विजय सिंह,अर्जुन पासी,निर्मल शुक्ला, प्रमोद त्रिपाठी,मोबीन अहमद चंदन,धर्मेंद्र सिंह सहित स्थानीय कांग्रेस जन तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read This- आरएसएस का पथ संचलन: देशभक्ति के नारों से गूंजा सलोन विधान सभा क्षेत्र

Share This Article
Leave a Comment