ठाणे सांसद नरेश म्हस्के की पहल पर महापालिका आयुक्त सौरभ राव ने कामगारों और नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया।
ठाणे : महानगरपालिका के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के साथ-साथ हिरानंदानी इस्टेट और लोढा गृहसंकुल के रहिवाशों की नागरी सुविधाओं से जुड़ी अड़चनों का समाधान जल्द होने जा रहा है। खासदार नरेश म्हस्के की पहल पर महापालिका आयुक्त सौरभ राव ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया है।
खासदार म्हस्के ने सोमवार को आयुक्त राव से मुलाकात कर कामगारों और नागरिकों से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान हिरानंदानी इस्टेट फेडरेशन, लोढा गृहसंकुल सोसायटियों के प्रतिनिधि और महापालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय शहरी आरोग्य अभियान के अंतर्गत काम कर रहे कर्मियों को नियमित सेवा में शामिल करने, डाटा एंट्री ऑपरेटरों के मानधन में वृद्धि, सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन, तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं।
खासदार म्हस्के ने बताया कि दस वर्ष से अधिक सेवा दे रहे लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारी अभी भी नियमित नियुक्ति की प्रतीक्षा में हैं। इसके अलावा, 2015 से मात्र ₹12,000 मासिक मानधन पर काम कर रहे उच्चशिक्षित कर्मियों का वेतन बढ़ाने की भी मांग की गई। आयुक्त राव ने इन मुद्दों पर शीघ्र निर्णय का भरोसा दिया।
हिरानंदानी इस्टेट के नागरिकों को लंबे समय से टाउनशिप विकासक की ओर से नागरी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। म्हस्के ने कहा, “स्थानीय नागरिकों को मैदान पर खेलने की अनुमति तक नहीं दी जाती, जबकि वहीं मॅरेथॉन जैसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं।” उन्होंने नगरविकास विभाग से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की और विकासक के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
लोढा पॅराडाइज गृहसंकुल में बरसात के दौरान बेसमेंट में नालों का पानी घुसने से नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। रहिवाशों ने आयुक्त के समक्ष इस समस्या का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। म्हस्के ने सुझाव दिया कि नागरिकों को राहत देने के लिए डीपी रोड को 4 मीटर तक चौड़ा किया जाए।
आयुक्त सौरभ राव ने बैठक में उपस्थित सभी पक्षों को भरोसा दिलाया कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द समाधान किया जाएगा।
Also Read This- मुंबई के टाटा अस्पताल में कैंसर पीड़ितों को अन्नदान, राकांपा कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले की पहल

