प्रशासन कर रहा अनदेखी वंचित गांवों का फसल सर्वे कराया जाय:तरुणेन्द्र द्विवेदी

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 06 at 7.09.34 PM

मनीष गर्ग खबर रीवा
प्रशासन कर रहा अनदेखी वंचित गांवों का फसल सर्वे कराया जाय:तरुणेन्द्र द्विवेदी
किसान की 60 से 70 प्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव तरुणेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जवा तहसील कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन।बेमौसम बारिश के साथ ओले पड़ जाने के कारण किसानों की फसल लगभग चौपट हो चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार घोषणा की जा रही है।किसानों के खेतों के सर्वे कराए जाएं और राशि सहित दी जाए लेकिन अभी तक प्रशासनिक अमला किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पाया है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ती जा रही है।यहां यह गेहूं के अलावा अन्य फसलों की कटाई लगभग समाप्त होने की स्थिति में थी।वहीं जिन खेतों में फसलें खड़ी हैं वहां पर काफी मात्रा में नुकसान हुआ है‌।किसान अपनी फसल खलिहान तक पहुंचा नहीं पाया और तेज बारिश ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया।श्री द्विवेदी ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि ग्रामीण इलाकों में खासतौर तराई क्षेत्र के जवा में अभी तक प्रशासनिक अमला खेतों का सर्वे कराने नहीं गया और कार्यालय से ही लीपापोती चल रही है।इस स्थिति में किसानों को राहत राशि कैसे वितरित होगी इससे किसान और तनाव में हैं। श्री द्विवेदी ने बताया कि तेज बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया था और फसल सड़ने की स्थिति में पहुंच गई है इस संबंध में क्षेत्रीय लोग लोगों ने कहा है कि प्रशासन तत्परता के साथ अपने मैदानी अमला को किसानों के खेतों में भेजें ताकि नुकसानी का सर्वे हो सके लेकिन प्रशासन अनदेखा कर रहा है।जिन गांवों का नाम सर्वे सूची से वंचित रह गया है जोड़ने के लिए प्रशासन अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि लोगों का भरोसा प्रशासन के ऊपर बना रहे।ज्ञापन सौंपने के समय कई किसान नेता कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे।जिस मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाँ.अरुणेन्दशेषर मिश्रा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धनेन्द्र द्विवेदी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जवा पवन यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी धनेन्द्र पान्डेय अध्यक्ष सदभावना प्रकोष्ठ जवा.विन्धेश्वरी शुक्ला जिला महासचिव कांग्रेस सेवा दल प्रभाकर पटेल नीवा अध्यक्ष मंडलम सितलहा भूपेन्द्र सिंह सचिव जिला किसान कांग्रेस कमेटी युवा नेता सचिन तिवारी अतुल तिवारी.प्रवीण सिंह आइटीसेलओमकार नाथ द्विवेदी. रामायण सिंह अमित त्रिपाठी सितलहा मनोज द्विवेदी मनोज पान्डेय गाढा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment