राजेंद्र राठौर
प्रदेश के मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़े
झाबुआ , मुख्यमंत्री किसान योजना के किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM&KKY ) के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनप्रतिनिधि एवं जिले के सभी विकास खण्डों के किसान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का उद्बोधन सभाकक्ष में देखा व सुना गया। इस बैठक में अतिथि के रूप मे ओमप्रकाश शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी, अंकुर पाठक नगर मंडल अध्यक्ष, सत्येंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, राजू थापा मंडल उपाध्यक्ष, स्वीट गोस्वामी आई टी सेल, विश्वनाथ सोनी जिला मंत्री एवं जिला अधिकारी एडीएम एसएस मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना, उपसंचालक कृषि तथा किसान कल्याण नगीन रावत, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री शीतल सोलंकी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री के द्वारा कृषि कार्य हेतु प्रारम्भ की गयी पीएम किसान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को रूपये 6000/- प्रति वर्ष प्रदाय किये जा रहे है, इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी कृषकों के कल्याण तथा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु रूपये 4000/- प्रति वर्ष, मुख्यमंत्री द्वारा, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM&KKY ) के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं।
वर्तमान में झाबुआ जिले में कुल 1,21,407 पात्र कृषकों में से 1,15,170 (पोर्टल अनुसार) कृषकों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले के कुल 1,15,170 कृषकों को राशि रूपये 2000/- के मान से कुल राशि रूपये 23,03,40,000/- सीधे उनके खाते में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अंतरित की जाएगी।
कलेक्टर सभाकक्ष में अतिथियों के द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM&KKY ) के अन्तर्गत सभाकक्ष में जिन्हें लाभ दिया गया। उसमें कम्मा पिता रंगजी साड़, सोमला पिता पांगला रोटला, कल्लु पिता झितरा रोटला, झितरा पिता सोमला नवापाड़ा, मुनसिंह भूदंरू भूराडाबरा, मुकेश प्रेमसिंह भूराडाबरा को 2-2 हजार का चेक प्रदान किया गया।