नरेंद्र शुक्ला
दिल्ली से गांव में मोहर्रम मनाने आई थी, फिर दिखने पर तेजाब फेंकने की दी धमकी!
पिहानी/हरदोई.. इलाके में दबंगों ने एक युवती से मारपीट कर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। जिससे परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। इस पर आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और उसने फिर युवती के घर पहुंचकर गाली गलौज कर उसको धमकाया। जिससे परेशान युवती ने एसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सरैया निवासी शमा दिल्ली में रहती है। वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने गांव में मोहर्रम करने आई थी। जिसे विगत 31जुलाई को चाचा के घर जाते वक्त उसके बहनोई अजमेर उर्फ हसन ने अपने साथियों के साथ रोक लिया। आरोप है कि फिर उसके साथ मारपीट की और कहने लगे गांव में दिख गई तो तेरे ऊपर तेजाब फेंक देंगे। जिससे पीड़िता काफी डर गई और घर जाकर उसने पूरी बात अपने परिवार को बताई। जिसके बाद परिजन पीड़िता को पिहानी थाना क्षेत्र की चौकी जहानीखेड़ा ले गए। जहां पीड़िता ने आपबीती सुनाई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने पकड़कर आरोपी का चालान कर दिया और मामले से पल्ला झाड़ लिया। उसी दिन छूटकर जब आरोपी आया तो उसने फिर अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को गाली गलौज कर कोई भी कार्रवाई करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। जिससे पीड़िता काफी डरी और सहमी है। पीड़िता किसी तरह अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने एएसपी पूर्वी को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिसमें उन्होंने जांच कराकर पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।