कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड राणापुर के ग्राम कुंदनपुर में भामची नदी पर प्रस्तावित बैराज निर्माण एवं आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल का आकस्मिक निरीक्षण किया

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 21 at 60841 PM 1
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखण्ड राणापुर के ग्राम कुंदनपुर में भामची नदी पर प्रस्तावित बैराज निर्माण एवं आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम विकासखण्ड राणापुर के ग्राम कुंदनपुर में भामची नदी पर प्रस्तावित बैराज निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां उपस्थित ग्रामीणो ने अपनी समस्याओं के बारे बताया, इस संबंध में सुश्री हुड्डा द्वारा समस्या का समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके पश्चात् आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यहां उपस्थित मरीजों एवं उपस्थित डॉक्टर्स से यहां की व्यवस्थाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

WhatsApp Image 2023 04 21 at 60841 PM
#image_title

यहां उपस्थित डॉक्टर्स ने पानी की समस्या के बारे में बताया एवं इस संबंध में सुश्री हुड्डा द्वारा संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment