जनसुनवाई में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 07 at 6.24.06 PM 2

राजेन्द्र राठौर

जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये

झाबुआ 7 फरवरी, 2023।

झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 40 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव, एडीएम एस.एस. मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मीनारायण गर्ग के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये।
श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया।WhatsApp Image 2023 02 07 at 6.24.06 PM 1

आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, उसमें मुख्य रूप से रमेश पिता वलसिंह सिंगाड़िया निवासी देवीगढ़ द्वारा पूर्व सरपंच जमना पति बाबू चैहान, ग्राम सहायक मंत्री प्रताप घोती एवं रोजगार मंत्री प्रेमलता मकवाना के विरूद्ध ग्राम पंचायत में होने वाले सभी निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी रतनसिंह पिता नाथु वास्केल निवासी फतेहपुरा विकास खण्ड पारा के द्वारा फसल नुकासान का मुआवजा प्राप्त करने एवं खेतों से पत्थर का मलबा हटाकर समतल करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी महेश द्वारा मुख्मंत्री जनकल्याण सबल योजना का लाभ दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री मडिया पिता लिमजी कटारा निवासी रन्नी द्वारा उनके पुत्र कोदर एवं पुत्रवधु के द्वारा रोटी न देने, मारपीट करने एवं परेशान कर जान से मारने की धमकी देने पर पुत्र एवं पुत्रवधु के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया गया। श्रीमती बिजुबाई पति सजनसिंह नलदीछोंटी द्वारा ग्राम मोजीपाडा स्थित सर्वें नम्बर 35 का नक्शे को आॅनलाईन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

श्रीमती जुली पति बाबु भूरिया एवं श्रीमती लता पति निर्मल जाति भील के द्वारा अपने दादा की मृत्यु के पश्चात् उनकी पैतृक भूमि पर अवैध नामांतरण की कार्यवाही के द्वारा नाम दर्ज नही करने के सम्बध मे आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम देदला तहसील मेघनगर के निवासीगण द्वारा सार्वजनिक हनुमान मंदिर पर जाने के रास्ता डेम बनने से बाधित हाने पर श्रद्धालुओ को सुखाधिकार समाप्त होने पर वैकल्पिक स्थाई व्यवस्था करवाने के संबंध मे आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाभर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment