पार्षद ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 27 at 1.53.36 PM

राजेंद्र राठौर
विनय भाबोर ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को पानी की समस्या से अवगत कराया।

झाबुआ , पार्षद विनय भबोर ने बताया झाबुआ में नल जल योजना के तहत पानी की नई पाइप लाइन शहर में डालने व जीन वार्ड में नई पाइपलाइन डल गई है वहां पानी सप्लाई करने व जलकर ₹50 करने हेतु कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
झाबुआ शहर में नई पाइपलाइन कई वार्डों में डाली जा चुकी है परंतु अभी तक कई जगह नइ पाइप लाइन में पानी सप्लाई नहीं किया गया है जिससे जिन लोगों ने नया कनेक्शन लिया है उनके घर पानी सप्लाई नहीं हो रहा। पानी सप्लाई ना होने कारण काफी लोगो को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। और जिन वार्डों में नई पाइप लाइन नहीं डाली गई है वहां जल्द नई पाइप लाइन डाली जाए। नगर पालिका इंजीनियर द्वारा वार्ड का सर्वे किया गया था और आश्वासन भी दिया था कि जल्द वार्ड में नई पाइपलाइन डाल दी जाएगी परंतु अभी तक नई पाइप लाइन नहीं डाली गई। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है गर्मी के दिनों में जनता को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में आसपास के हैंडपंप, बोरवेल भी सूख जाते हैं, गर्मी के समय पानी की काफी दिक्कत होती है इसलिए जिन वार्डों में पानी की नई पाइप लाइन नहीं डाली गई है वहां जल्द पाइपलाइन डाली जाए और जहां नई पाइप लाइन डाल दी गई है वहां पानी सप्लाई का काम शुरू किया जाए।WhatsApp Image 2023 03 27 at 1.53.37 PM
शहर में पानी की सप्लाई 2 दिन छोड़कर होती है, और जलकर ₹200 वसूला जाता है जो अनुचित है। पहले जल विभाग के पास शहर मैं पानी सप्लाई का काम था। और प्रतिमाह जलकर 15 से ₹20 तक ही आता था। अब ₹200 प्रति माह जल कर लिया जा रहा है, लेकिन पानी समय पर सप्लाई नहीं होता और जहां नई लाइन डाली गई है वहां भी पानी नहीं आ रहा है कई जगह नई लाइन डलना बाकी है।
हमने ज्ञापन के माध्यम से जनता की पानी की समस्या को कलेक्टर के समक्ष रखा है। और जल कर ₹50 प्रतिमाह करने का आग्रह किया है जिससे नगर की जनता को जलकर के अतिरिक्त बोझ से राहत मिल सके।

Share This Article
Leave a Comment