मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के District Coordinator सिंगरौली राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा विकास खंड देवसर की कक्षाओं का औचक निरीक्षण

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सिंगरौली राजकुमार विश्वकर्मा ने दिनांक 8 अक्टूबर दिन रविवार को विकास खंड देवसर की महाविद्यालय में लगने वाली कक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।
वहीं उन्होंने संचालित होने वाली कक्षाओं का जायजा लिया और समाज कार्य में स्नातक बीएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष एवं स्नाकोत्तर एमएसडब्लयू द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण कराया।
उन्होंने एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का कुशल क्षेम जाना और सभी को बराबर संपर्क कक्षाओं में अपनी उपस्थिति देने का विशेष आग्रह किया।उन्होंने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं सीएमसीएलडीपी कोर्स के अंतर्गत संचालित स्नातक एवं स्नाकोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों को उक्त कोर्स के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
District Coordinator ने परामर्शदाताओं की उपस्थित पंजी का अवलोकन किया और परामर्शदाताओं को सख्त लहजे में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया जहां अनुपस्थित पाए गए विद्यार्थियों के प्रति कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की। साथ ही परामर्शदाताओं की उपस्थित पंजी का अवलोकन किया जहां एक परामर्शदाता अनुपस्थित पाए गए।उन्होंने परामर्शदाताओं को सख्त लहजे में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए।इस दौरान परामर्शदाता शिवनाथ प्रसाद मिश्रा,अम्बरीश पाठक,सीमा भारती पनिका सहित सेम्पू पांडेय एवं अध्ययनरत छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।