श्री हरिवृद्ध आश्रम के बुजुर्गों ने होटल में की पार्टी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 15 at 5.49.26 PM

भैयालाल धाकड़

श्री हरिवृद्ध आश्रम के बुजुर्गों ने होटल में की पार्टी

बुजुर्गो की अनूठी होटल पार्टी

विदिशा // मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में आज श्री हरि वृद्ध आश्रम के निराश्रित निर्धन और बेसहारा बुजुर्गों की अनूठी होटल पार्टी हुई ,जिसमें उन्होंने एक आलीशान होटल में गरमा गरम दाल बाफले और लड्डुओं का ना केवल भोजन किया बल्कि होटल में बुजुर्गों ने गाने गाकर डांस भी किया , इस दौरान होटल संचालक ने बुजुर्गों को उनके उपयोगी उपहार भेंट किए और फूल मालाओं से स्वागत किया
अवसर था विदिशा जिला मुख्यालय के होटल राजावत के 10 वर्ष पूर्ण होने का
होटल राजावत के संचालक महिपाल सिंह राजावत ,और गजेंद्र पाल सिंह ने अपने होटल के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में श्रीहरि वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को सम्मान सहित होटल में आमंत्रित किया और उनका सम्मान कर उन्हें प्रेम से दाल बाफले लड्डू खिलाएWhatsApp Image 2023 02 15 at 5.49.25 PMगौरतलब है कि एक और जहां 50 से अधिक इन बुजुर्गो को उनकी ही अपनी संतानों ने केवल तिरस्कृत किया वल्कि उनके साथ मारपीट कर वृद्ध आश्रम आने मजबूर किया है वहीं होटल राजावत द्वारा समाज में बुजुर्गों की सेवा और सम्मान का ऐसा नायाब उदाहरण निश्चित ही आज के युवाओं को प्रेरणा देता है ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई ने कहा की भारतीय संस्कृति में भगवान राम ने जहां केवट को गले लगाकर और शबरी के जूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था ,वही ऐसा ही संदेश विदिशा की होटल राजावत में चरितार्थ होता हुआ दिखाई दे रहा है।
पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई ने विदिशा के श्रीहरि वृद्ध आश्रम की अनुपम सेवा को समाज के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री हरि वृद्ध आश्रम के संचालक वेद प्रकाश शर्मा ने होटल संचालक की इस सेवा को एक अनूठी सेवा बताया है।

Share This Article
Leave a Comment