झूठ बोलकर गुमराह करने वाली ताकतें दुष्चक्र चलाएंगी, आपको सचेत रहना हैः विष्णुदत्त शर्मा

Aanchalik Khabre
8 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 31 at 91054 PM
हितग्राही सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-ये भाजपा की सरकार है, जो कहती है, वो करती है
झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। भाजपा की सरकार गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से भाजपा सरकार गरीबों का जीवन बदलना चाहती है। भाजपा की सरकार जो कहती है, वो करती भी है, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये झूठ बोलने वाली, गुमराह करने वाली ताकतें फिर आएंगी और अपना दुष्चक्र चलाएंगी, लेकिन आपको इनसे सचेत रहना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को झाबुआ जिले के थांदला के ग्राम कालीदेवी में महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान श्री शर्मा ने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद  विष्णुदत्त शर्मा बुधवार को इंदौर एवं झाबुआ प्रवास पर थे। शर्मा ने प्रातः इंदौर जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता करने के बाद अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने झाबुआ के ग्राम काली देवी में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चल रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। स्थानीय गेस्ट हाउस में प्रदेश व जिला पदाधिकारी, झाबुआ विधानसभा के मंडल अध्यक्षों और विधानसभा के वरिष्ठ जनों की बैठक को संबोधित किया। शर्मा झाबुआ विधानसभा की चुनाव संचालन टोली व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए।
अब पूरा पैसा हितग्राही के खाते में पहुंचता है
WhatsApp Image 2023 05 31 at 91230 PM
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के ही प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने कहा था कि जब हम दिल्ली से 1 रुपया किसी गरीब के लिए भेजते हैं, तो उसमें से सिर्फ 15 पैसे उसके पास तक पहुंचते हैं। बाकी दलाल और बिचौलिए खा जाते हैं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और उन्होंने सबसे पहला काम यह किया कि लोगों के जनधन खाते खोले। उस समय कांग्रेस के लोगों ने इसका खूब मजाक उड़ाया। लेकिन आज हमारी सरकार जब भी किसी योजना का पैसा हितग्राही को देना चाहती है, तो पूरा एक-एक रुपया सीधे उनके खाते में पहुंचता है। बीच में कोई दलाल या बिचौलिया नहीं होता। आने वाली 10 तारीख को भी हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान क्लिक करेंगे और लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपये पहुंच जाएंगे।
लोगों का जीवन बदल रही सरकार
WhatsApp Image 2023 05 31 at 91138 PM
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर किसान को 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दे रही है और 4 हजार रुपये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार दे रही है। इस तरह हर किसान को हर साल 10 हजार रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कभी कांग्रेस की सरकार ने लोगों को मकान दिए थे? हमारी सरकार 3.5 करोड़ से अधिक लोगों को मकान देकर उनके जीवन में बदलाव ला रही है। शर्मा ने कहा कि 2003 के पहले दिग्विजय सिंह की सरकार ने प्रदेश का बुरा हाल कर दिया था। झाबुआ में भी सड़कें नहीं बचीं थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की स्व. अटलजी की सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी अगर किसी गरीब के पास पैसा नहीं होता था, तो उसका इलाज नहीं हो पाता था। ये जो झूठ बोलने वाले कांग्रेसी घूम रहे हैं, इनकी सरकारों ने कोई व्यवस्था नहीं की। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों की चिंता की और हर गरीब को आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने का अधिकार दिया है।
झूठ बोलने वाले बताएं, गरीबों का हक छीनने का अधिकार किसने दिया ।
WhatsApp Image 2023 05 31 at 91138 PM 1
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने मैचिंग ग्रांट न होने का बहाना बनाकर 1.28 लाख प्रधानमंत्री आवास लौटा दिये थे, जिनमें झाबुआ के भी कई लोगों के घर शामिल थे। लेकिन वही सरकार इंदौर में नाचने-गाने वालों के कार्यक्रम के लिए करोड़ों खर्च करने के लिए तैयार हो गई थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से पूछिये कि गरीबों का हक छीनने का अधिकार उन्हें किसने दिया।  विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ गैस कनेक्शन देकर माता-बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई। लेकिन झूठ बोलने वाले कबूतर कह रहे हैं कि हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इन्होंने पहले भी गैस सिलेंडर पर 100 रुपये माफ करने की बात कही थी, लेकिन 15 महीने की सरकार में किसी का 100 रुपया माफ किया क्या? उन्होंने कहा कि एक ओर हमारी केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रही है। हर घर में नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा हो रहा है, नए स्कूल, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। तो वहीं, हमारी प्रदेश सरकार संबल, लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं से लोगों का जीवन बदल रही है।
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया भारत का मान-सम्मान
WhatsApp Image 2023 05 31 at 91137 PM
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री  हाल ही में जर्मनी गए थे, जहां उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। जब वो अमेरिका गए, तो वहां के राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि आप इतने लोकप्रिय हैं कि मैं आपके साथ एक सेल्फी लेना चाहता हूं। मोदी जी जहां जाते हैं, वहां उनका ऐसा ही स्वागत होता है। उन्होंने सारी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। दूसरी तरफ उन्होंने हमारी सेनाओं को इतना अधिकार संपन्न और शक्तिशाली बनाया है कि अगर कोई हमारी सीमाओं की तरफ आंख उठाकर देखता है, तो हमारी सेनाएं घर में घुसकर मारती हैं। ये मोदी की सरकार है, जिसमें देश अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुरक्षित हुआ है।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, सांसद जीएस डामोर, अजजा मोर्चा अध्यक्ष कलसिंह भांबर, पूर्व मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह नायक, ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a Comment