जिले के नागौद सब डिवीजन अंतर्गत कुलगढ़ी बांध का गेट हुआ फिर खराब

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 15 at 8.06.15 PM 1

मनीष गर्ग

जिले के नागौद सब डिवीजन अंतर्गत कुलगढ़ी बांध का गेट हुआ फिर खराब। जिसके चलते भारी मात्रा में व्यर्थ पानी बह रहा है। स्थानीय कर्मचारियों द्वारा नहर से जा रहे पानी को डायवर्ट कर नंदहा अटरा गांव से होकर गुजरने वाले नाले में गिराया जा रहा जिससे बहते हुए सतना नदी में मिल जाता है। विगत कई वर्षों से गेट में खराबी होने के बाद भी बदला नहीं गया है जबकि गर्मी के दिनो मे यह बांध किसी जीवन रेखा से कम नहीं होता है। पहाड़ की तलहटी में होने के कारण जंगली जानवर मवेशी तो पानी पीते ही है इसके साथ ही क्षेत्र में कुएं बोरवेल आदि का जलस्तर भी बना रहता है।WhatsApp Image 2023 03 15 at 8.06.16 PM 1 1

Share This Article
Leave a Comment