मनीष गर्ग खबर जबलपुर
हाईकोर्ट ने किया 21 मार्च के पहले कलेक्टर सतना को व्यक्तिगत तौर पर तलब। बाईपास पर स्थित 19 एकड़ 14 डिसमिल जमीन से जुड़े मो शाबिर एवं अन्य बनाम मप्र राज्य के प्रकरण में रिटर्न फाइल करने के लिए 25 हजार रुपए जमा करने के आदेश। यह रकम कलेक्टर सतना के ओआईसी से निजी तौर पर वसूली जाएगी।