Lohiya Swachh Bihar Abhiyan प्रस्करण इकाई उद्घाटन किया गया

दिपेन्दर कुमार सहरसा / जिलाधिकारी,वैभव चौधरी की अध्यक्षता में अपशिष्ट सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत Lohiya Swachh Bihar Abhiyan के तहत अपशिष्ट प्रस्करण इकाई, ग्राम पंचायत-कोपरिया, प्रखंड-सलखुआ का उद्घाटन किया गया।
Lohiya Swachh Bihar Abhiyan के तहत सुखा एवं गीला कचरा को उचित ढंग से निपटारा करना है
इस प्रखंड अन्तर्गत निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई ( डब्लू.पी.यू.) निर्माण का मुख्य उदेश्य ग्राम पंचायत से संग्रहित सुखा एवं गीला कचरा को उचित ढंग से निपटारा करना है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे |