कलेक्टर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक आयोजित

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 28 at 4.38.07 PM

राजेंद्र राठौर
झाबुआ , 27 मार्च, 2023 को राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला झाबुआ में कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन कलेक्टर रजनी सिंह अध्यक्षता में आयोजित की गई आयोजित होने के पहले स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके पटेल एवं प्रभारी जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉक्टर एमडी भारती के द्वारा कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव (आईएएस) को पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार प्रकट किया क्योंकि क्योंकि झाबुआ जिले में पहले कभी भी फ्लोरोसिस बीमारी की जांच की पुष्टि नहीं हो पाती थी अब होगी फ्लोरोसिस बीमारी की पुष्टि इसके साथ ही कोआर्डिनेशन मीटिंग में मुख्य कार्यपालन यंत्री पीएचइडी मावी एवं असिस्टेंट कमिश्नर ट्राइबल विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी साथ ही सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे एवं फ्लोरोसिस बीमारी को विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉक्टर एमडी भारती ने बताया इसके उपरांत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया कि, पीएचई विभाग 1 महीने पूरे जिले के सभी हैंडपंपों में फ्लोराइड की जांच कर चिन्हित करें एवं जो हैंडपंप फ्लोराइड से प्रभावित हैं उन्हें पीला कर लाइन लिस्टिंग स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं जिससे कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के द्वारा फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण लोगों का फ्लोरोसिस परीक्षण कर सकें। परीक्षण उपरांत उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध करा सके और फ्लोरोसिस बीमारी के प्रति आम लोगों को जागरूक किया सके साथ ही असिस्टेंट कमिश्नर आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया कि 1 महीने में सभी छात्रावासों के पेयजल के स्रोतों का फ्लोराइड परीक्षण कराएं एवं जिन हैंडपंपों में फ्लोराइड की मात्रा 1 पीपीएम से ज्यादा निकलती है। उन्हें बंद करवाएं तथा सभी स्कूल तथा छात्रावास के बच्चों को समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम तथा विटामिन सी की दवाइयों का सेवन कराएं।

Share This Article
Leave a Comment