मनीष गर्ग खबर सतना
अमरपाटन – बिजली के खंभे के तार में फसे बेजुबान चिड़िया की बिजलीं विभाग ने की मदद बचाई जान , मामला अमरपाटन के रीवा रोड़ का हैं जहाँ चिड़िया बिजलीं के ख़म्बे की तार में फसी निकलने को जूझ रही थी इसी दौरान लोगों की नजर पड़ी तो बिजली विभाग को सूचना दी जहाँ जेई जे एल चौरसिया द्वारा लाइनमैन पुरषोत्तम रजक , मोलई प्रसाद पटेल को भेज बेजुबान चिड़िया को बिजली की तार से निकाल करवाया आजाद , इस सराहनीय पहल की हरकोई तारीफ कर रहा हैं