रमेश कुमार पाण्डे
जिला जबलपुर – जबलपुर पनागर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महगवा टगर के समाजसेवी सौरभ मिश्रा एवं गांव के बुजुर्गों युवा महिला ने बताया कि इमलाई लोहिया पुल तिराहे से टगर महगवा मार्ग जब से देश आजाद हुआ है उसी समय से रोड निर्माण नहीं हुआ था जिसमें चार से पांच गांव का आवागमन होता है किन्तु ग्राम वासियों को आने जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था बरसात के दिनों में छात्रों को स्कूल जाने में, मजदूर वर्ग मजदूरी में भारी समस्या से गुजरना, किसान अपनी सब्जी भी बाजार नही ले जा पाते थे रोड निर्माण न होने से गर्भवती महिलाएं की भी उस रोड से दो-तीन बार मृत्यु होते होते बच चुकी है.
टगर गांव में सभी किसान भाइयों ने इस समस्या को पनागर के लोकप्रिय विधायक सुशील तिवारी इंदू भैया को अवगत कराया गया पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू भैया वादा संकल्प लिया कि मैं बहन बेटियां बुजुर्ग बच्चों मजदूर किसान सभी को आने वाले समय में इस समस्या से शीघ्र निराकरण करूंगा यह मार्ग में किसी भी प्रकार का परेशान नहीं होने दूंगा यह वादा करके पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू भैया गए लगातार मेहनत किया आज मोती महगवा टगर को सौगात मिल गई गांव के लोगों के चेहरे में मुस्कान उत्साह उमंग देखने को मिल रही है जिसमें जनपद सदस्य ज्योति बहन पटेल सरपंच रणजीत सिंह ठाकुर सचिव विनोद तिवारी सहायक सचिव जितेंद्र पटेल उपसरपंच ईश्वरदास पटेल समाज सेवी सौरव मिश्रा सिद्धार्थ पटेल प्रमोद कल्लू पटेल मनोज पटेल ने गांव के लोगों ने पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू भैया का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ग्राम के लोगों ने बताया कि विधायक जी को गांव के लोग ने कुछ भी नहीं दे सकते मगर आने वाले समय में हम अपने क्षेत्र में पनागर के लोकप्रिय विधायक सुशील तिवारी इंदू भैया को मजबूती के साथ में और विकास के पथ में चलकर हम उनको आने वाले समय में बहुत अच्छा संदेश देंगे।