अज्ञात ने लगाई खेतों की नरवाई में आग, गांव के समीप तक पहुँची

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 15 at 15906 PM
#image_title

मध्य प्रदेश
जिला कटनी से रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया ग्राम में खेतों के डंठलों में आग लगने का मामला सामने आया। आपको बता दें गेहूं-चने की फसल कटाई के बाद खेतों में उनके डंनठलों को दूर करने के लिये किसान खेतों में आग लगाते है। जिस पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कलेक्टर ने रोक लगाई है,लेकिन उस रोक का आदेश किसी पर असर नही होता दिख रहा।ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में प्रतिदिन भीषण आग लगी दिखाई देती है। जो जलने से खेतों में लगी गेहूं की डूंठ को जला देती है और खेत काले रंग में तब्दील हो जाते है।

WhatsApp Image 2023 04 15 at 15906 PM 1
#image_title

शुक्रवार को ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के खेतों की नरवाई में भीषण आग लग गई।आग गांव के समीप तक पहुँच गई। खेतों में आग किसने लगाई और कहा से लगी इसकी जानकारी नहीं लगी। पिपरिया गांव के समीप आग की लपेटें पहुँचने लगी तो ग्रामीण आग बुझाने के लिए एकजुट हुए। समाजसेवी राहुल दुबे ने बताया कि आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने जागरूक होकर आग को बुझाने का प्रयास किया। खेतों में ट्रैक्टर से जुताई कराई गई। पानी और पेड़ों की टहनियों से ग्रामीणों ने आग बुझाई। बिजली बंद होने से ग्रामीणों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिले से फायर ब्रिगेड भी पहुँची, लेकिन तब तक आग को बुझाया जा चुका था। फिर भी दमकल कर्मियों ने पानी के फुहारें खेतों में छोड़ें।समाजसेवी राहुल दुबे ने बताया कि ग्रामीणों की जागरूकता के चलते कोई भी जनहानि नही हुई।किसानों के खेतों में रखे मोटर पंप जलकर खराब हो गए हैं। किसानों के खेतों की फसल कट चुकी थी,लेकिन नरवाई में लगी आग गांव के समीप तक पहुँच गई।

Share This Article
Leave a Comment