पीड़िता ने गहने उतराने व मारपीट करने वाले के खिलाफ दी तहरीर

News Desk
1 Min Read
logo

ब्रेकिंग रहीमाबाद लखनऊ

रिपोर्टर मोहम्मद साजिल

 

बांके की दम पर रास्ते में रोककर गहने उतराने व मारपीट करने वाले पर आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां सुखरानी ने रहीमाबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया
ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के करैद मजरा अहिडर निवासी पीड़िता की मां सुखरानी ने रहीमाबाद पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार को बीती रात लगभग 8:00 बजेप्रार्थिनी की नाबालिग लड़की उम्र 11 साल गांव की ही भगाना पत्नी भगवान दीन के साथ बौद्ध कथा सुनने के लिए जा रही थी तभी करेंद व गढ़वा के बीच में कच्चे रास्ते पर गोड़वा बरौकी निवासी सुनील ने बांके की दम पर रोक कर मेरी लड़की और साथ में गई महिला के जेवर उतरवा कर मारपीट की पीड़िता व उसके साथ गई महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई शोर शराबा सुनकर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए घटना में उपयोग किया गया बांकामौके पर छोड़कर आरोपी भागने में सफल हो गया पीड़िता की मां ने थाने पर तहरीर दी है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment