राजेंद्र राठौर
- रोटरी गवर्नर जिनेन्द्र जैन अपनी रोटरी क्लब आजाद की गवर्नर विजिट पर आए
बिना रुके बिना थके सेवा करना हम रोटेरियन का धर्म- रो. जिनेन्द्र जैन
जिला हित में रोटरी द्वारा किए कार्य सराहनीय-कलेक्टर तन्वी हुड्डा
रोटरी समाज हित में अपने कार्य निरंतर जारी रखे -एसपी अगम जैन
पूरे विश्व में रोटरी मानवता के लिए कार्य कर रही हैं-समाज सेवी प्रकाश रांका
रोटरी आजाद स्वास्थ्य उपकरण केंद्र का किया विस्तार एवम नगर की विभूतियों को रोटरी सम्मान अलंकरण से नवाजा गया
रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 के गवर्नर रोटेरियन जिनेन्द्र जैन की गवर्नर विजिट कलेक्टर झाबुआ तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन ,रोटरी मंडल 3040 की प्रथम महिला रश्मि जिनेन्द्र जैन समाज सेवी वरिष्ठ रोटेरियन प्रकाश रांका के विशेष आतिथ्य एवम रोटरी,इनर व्हील परिवार व नगर के समाज सेवियों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।गवर्नर विजिट पर आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रोटरी इंटरनेशनल के जोन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी संजय कुमार कांठी ने बताया की इस अवसर पर रोटरी आजाद स्वास्थ्य उपकरण केंद्र जिसकी जरूरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही उसका विस्तार किया गया।अध्यक्ष नीरज गादिया ने बताया की इस अवसर पर नगर की उन विभूतियों का सम्मान रोटरी सम्मान अलंकरण से किया गया जिन्होंने अपने कार्यों से नगर और जिले का गौरव बढ़ाया हैं।इसमें राजेंद्र यादव,भूषण सोनी, हिमांशु त्रिवेदी, पियूष पंवार,डॉक्टर सावनसिंह चौहान,डॉक्टर देवेंद्र भायल,डॉक्टर गर्वेश मोदी को सम्मानित किया गया।सचिव मनोज कटकानी ने बताया की गवर्नर विजिट पर में नगर के समाज सेवी एवम कर सलाहकार अध्यक्ष संजय गांधी,पियूष पंवार,लव रांका को रोटरी परिवार में शामिल किया गया साथ जी नगर के सौंदरीकरण एवम पिकनिक स्पॉट डेवलप करने के लिए बड़े तालाब पर चर्चा की गई।गवर्नर जिनेन्द्र जैन और जिलाधीश तन्वी हुड्डा पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवम नगर के समाज सेवियों ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना की टीम को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया। रोटरी क्लब अपना के दो सदस्यों को गवर्नर ने पीएचएफ की पिन लगाकर सम्मानित किया। अजय रामावत को भी गवर्नर ने पीएचएफ की पिन लगाकर सम्मानित किया। गवर्नर विजिट को सफलता के साथ संपन्न कराने में रोटरी आजाद के चार्टर अध्यक्ष संतोष प्रधान, अजय रामावत,रविन्द्र सिंह सिसोदिया,अजय शर्मा,डॉक्टर वैभव सुराणा,महेश कोठारी,श्रीराम शर्मा,अशोक शर्मा एवम समस्त रोटरी साथियों का विशेष सहयोग रहा।जय रोटरी।