जलजीवन मिशन के कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड सभागार में किया गया

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 54013 PM 1
#image_title

नरेंद्र शुक्ला

सांडी , हरदोई
राज्य पेय जल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ० प्र०की ओर से जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना अंर्तगत बुधवार को कार्यदाई संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान लखनऊ के द्वारा विकास खण्ड सांडी में जन जागरुकता कार्यक्रम जलजीवन मिशन के कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड सभागार में किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह राजपूत खण्ड विकास अधिकारी विजय नारायण राजपूत तथा जिले के डी पी एम यू संतोष श्रीवास्तव विकास खण्ड के अधिकारी व क्रमचारी गढ़ एव विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये प्रधान तथा ग्राम पंचायत की समूह की महिलाएं एवं जल सखी की महिलाएं ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर टीम को गांव में कार्यक्रम करने के लिए रवाना किया |

इस अवसर पर संस्था के डी.पी. सी. श्री विजय कुमार जी सह डी पी सी सुशील कुमार कार्य क्रम के संचलाक श्री जनार्दन यादव जी प्रशिक्षक कदीर राजा जल जांच ब्रिज मोहन किशन कुमार व टीम सदस्य उपस्थित रहे| जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो वाल पेंटिंग, वाल राइटिंग,जल जाच, स्वच्छता सर्वेक्षण एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment