Sultanganj में बंद घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये लेकर चोर हुऐ फरार, घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटी है

भागलपुर Sultanganj थाना क्षेत्र के महाजन टोला के बड़ी दुर्गा स्थान के समिप इमामबाड़ा के पास विर्गत 6 दिन पुर्व बंटी खान के बंद घर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है | इस मामले को लेकर जीन्नत प्रवीण ने बताई कि 5 अक्टूबर 2023 को देर रात 8:00 बजे के लगभग मेरे घर आरोप लगाते हुए कही, आलोक कुमार चौधरी, शुभम चौधरी, कौशल चौधरी हथियार के साथ हमारे बंद घर का ताला तोड़कर 5 लाख रुपए का जेवर, बर्तन ,कपड़ा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है।
इस मामले को लेकर हमारे भाई बंटी खान ने लिखित आवेदन सुलतानगंज थाना में 6 अक्टूबर को देने पर कोई भी कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं करने की बात कही नहीं कोई करवाई होने पर दूबरा 9 अक्टूबर को सुलतानगंज थाना को में सूचना देने पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा 10 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बंद घर का जांच पड़ताल किया गया
लाखों की चोरी से पीडित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है
इस घटना की जानकारी मिलते ही, जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास पिडित परिवार से मिलने पहुंचे, घटना की सारी जानकारी के दौरान,महेश दास ने, दूरभाष पर, भागलपुर एएसपी, डीएसपी, और पटना डीजीपी से दुरभाष पर घटना की जानकारी दी गई। बातचीत करते हुए पिडित परिवार को उचित कानूनी कार्रवाई होने का आश्वासन दिया गया । वहीं इस घटना से पिडित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है