पन्ना जिला मुख्यालय मे चल रही ऊथली खदानों से मिले हीरों की हो रही नीलामी -आँचलिक ख़बरें – महबूब अली

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

 

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय के नवीन कलेक्ट्रेट भवन मे आज से शुरू हुई उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी में ताबड़तोड़ नीलामी देखी गई । और आकर्षण का केंद्र रहे 3 बड़े हीरे पहले ही दिन अच्छी बोली लगने की वजह से नीलाम हो गए । पहले दिन नीलामी में 21 ट्रे में कुल 73 थान हीरे जिनका वजन 114. 48 कैरेट था उन्हें नीलामी में रखा गया था। बताते चलें कि तीन बड़े हीरे जिनका वजन क्रमशः 14.09 कैरेट, 13.54 कैरेट और 6.08 कैरेट के तीनों बड़े हीरे आज नीलाम हुए हैं।
14.09 कैरेट का हीरा 45 लाख 25 हजार 708 रुपये में नीलाम हुआ है। तो वहीं 13.54 कैरेट का हीरा 41 लाख 48 हजार 656 रुपये में नीलाम हुआ है। इन दोनों हीरो को बी.एस. असोशियेट ने खरीदा है।
वही सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे जेम्स क्वालिटी का 6.08 कैरेट का हीरा 28 लाख रुपए में नीलाम हुआ है । अभी एक और बड़ा हीरा जिसका वजन 26.11 कैरेट है । ये हीरा कुछ दिन पहले ही मिला था। उसे कल होने वाली नीलामी में रखा जायेगा इस बार भी पन्ना जिले के स्थानीय हीरा व्यापारियों के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, राजस्थान, बेंगलुरु के कई जाने-माने हीरा व्यापारी शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment