आंचलिक खबरें ब्युरो नरेंद्र शुक्ला
मल्लावां/हरदोई
थाना क्षेत्र एक बार फिर रात में जागते रहो की स्थिति में आता दिखाई दे रहा है। बीती रात ग्राम मटियामऊ के रहने वाले जुबेर पुत्र मंगू के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घरेलू सामान से लेकर बक्सों में रखें जेवर तक चोर उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुबेर चंडीगढ़ में नौकरी करता है यहां पर उसका मकान बंद रहता था। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए बंद मकान से करीब लाखों रुपए का घरेलू सामान से लेकर जेवर तक पार कर दिए। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि घर खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ तो पुलिस को सूचना देकर घर वालों को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पीड़िता की चाची की सूचना पर पहुंची पुलिस को चोरी गए सामान की जानकारी उपलब्ध कराई और तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की प्रार्थना की। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी व फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से घटनास्थल की जांच पड़ताल की और जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात कही। पिछले दिनों चोरों ने एक स्कूल को निशाना बनाते हुए रसोई घर से रसोई में प्रयोग किया जाने वाले सामान पर हाथ साफ कर लिया था। लगातार तीन दिनों के अंदर दो चोरियां कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। देखना यह होगा की फिर एक बार चोरों के इस नए गैंग या फिर पिछले कुछ महीनो में लगातार हो रही चोरियों में सक्रिय वह गैंग जिनको पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी लेकिन अभी कुछ सक्रिय चोरों को नहीं पकड़ पाई है एक बार फिर चुनौती की दीवार खड़ी हो गई है। ग्रामीणों में पुनः एक बार फिर दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है और उनके बीच जागते रहो की स्थिति बनती जा रही है।